मुंगेर में ट्रेन की चपेट में आने से चाचा-भतीजा की मौत, रेलवे ट्रैक पार कर जा रहे थे घर, फाटक नहीं होने से अक्सर होता है वहां हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।   मुंगेर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से चाचा भतीजे की मौत हो गई। वे दोनों रतनपुर बरियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच ऋषि कुंड हॉल्ट के समीप जमालपुर भागलपुर डाउन डीएमयू 73429 ट्रेन की चपेट में आ गये। इससे दौनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ऋषि कुंड हॉल्ट पर समपार फाटक नहीं होने से रतनपुर पंचायत से आने वाले लोगों को खतरों का सामना करते हुए रेल लाइन को पार करना पड़ता।

आपको बता दें कि वर्तमान समय में ऋषि कुंड हॉल्ट के समीप बनी पुलिया में पानी भरा हुआ है। फिलहाल पुल के नीचे से लोगों का आना जाना संभव नहीं है। ऋषि कुंड विकास मंच के अध्यक्ष चंद्र दिवाकर कुमार एवं संयोजक मनोज सिंह के द्वारा कई बार नौ दिवसीय आमरण अनशन भी समपार फाटक मांग को लेकर किया गया था। रेल प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई समपार फाटक अथवा पुल के नीचे से रास्ता नहीं दिया गया है। इस कारण आए दिन हादसा होता है। रेलगाड़ी की चपेट में आने से कई लोगों को जान गई है।

 

Share This Article