फतुहा प्रखंड में 433 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पर्चा, मानसिंग पुर पंचायत से सरपंच के लिये सुबोध दुबे ने भी भरा पर्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। फतुहा। सोमवार को पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन पटना के फतुहा प्रखंड में 433 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें 226 महिला प्रत्याशी तथा 207 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतों से 17 महिला समेत 35 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। पंचायत समिति सदस्य के लिए 13 महिला समेत कुल 35 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। सरपंच पद के लिए 7 महिला समेत 26 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पंच के लिए 48 महिला समेत विभिन्न पंचायतों के कुल 84 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 122 महिला समेत 253 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर दिनों भर प्रखंड कार्यालय के समीप गहमागहमी बनी रही। समर्थकों का अपार भीड़ जुटने के कारण सोमवार को भी स्टेट हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। समर्थकों के भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। देर शाम तक प्रखंड कार्यालय का गेट प्रत्याशियों के समर्थकों से पटा रहा।

इस दौरान सुबोध दुबे उर्फ पप्पू दुबे भी सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने फतुहा प्रखंड के मानसिंग पुर पंचायत के ऐनियो गांव से सरपंच पद के लिये नामांकन दाखिल किया। वो जब प्रखंड में नामांकन करने पहुचे तो प्रखंड के बाहर जाम की स्थिति थी। फतुहा बाइपास पर ओवरब्रीज से लेकर प्रखंड ऑफिस तक गाड़ियों की कतारें लगी हुई थी। नामांकन के बाद सुबोध दुबे ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में नामांकन के लिये बेहतर व्यवस्था किया गया था। हर पद के लिये अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे। इससे उन्हे काफी सुविधा भी हुई। उन्होंने बताया कि हर पद के लिये अलग-अलग हेल्पडेस्क भी बनाया हुआ था, जिससे और प्रत्याशियों के लिये और भी आसान हो गया था। कागजात में कमी या त्रुटी का पता हेल्प डेस्क पर ही चल जा रहा था, इससे प्रत्याशियों के लिये नामांकन दाखिल करने में आसानी हो गई थी।

सरपंच प्रत्याशी सुबोध कुमार ने बताया कि वो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। पंचायत के लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। अगर चुनाव जीतते हैं तो वो अपने पंचायत के लोगों के भरोसे पर खड़ा उतरेंगे। गांव में सड़कों का रखरखाव, पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देना, सिंचाई के साधन की व्यवस्था, प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना, खेल का मैदान और खेल को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना, गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था इन सभी कामों पर उनका विशेष ध्यान रहेगा।

 

 

Share This Article