NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के योजना भवन में आज अनुसूचित जाती समूह के छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजभाषा विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन विषय पर कार्यक्रम आयोजित इस प्रतियोगिता में माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम 20 विजेताओं को नगद पुरष्कार के अलावा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान संयोजक डॉक्टर निरंजन कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चों को इस तरह का कार्यक्रम करा कर एक मंच देने का काम किया है जिससे कि छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अच्छा मौका है।