सीवान में जहरीली शराब से मौत मामला : थानेदार और चौकीदार पर कार्रवाई, एसपी ने दोनों को किया सस्पेंड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सिवान में पांच लोगों की संदिग्ध मौत मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानेदार और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है। चार के बाद अब एक और मौत होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौत का कारण अभी स्पस्ट नहीं हुआ है लेकिन जहरीली शराब के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी मौत के कारणों पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

दरअसल गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौड़ी में 4 और बेलौर में व्यक्ति की मौत हुई है। दो अलग-अलग गांवों के लोगों की मौत के बाद सनसनी फैल गयी। लोग जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताने लगे। रात में तबीयत बिगड़ने के बाद सुबह तक चार लोगों की जान चली गयी। वहीं एक और मौत संदिग्ध हालत में ही और होने से सनसनी फैल गई।
बेलौड़ी गांव में एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया। देखते ही देखते लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा। अभी लोग तीनों मृतक के दरवाजे पर पहुंचते तब तक परिजन शव को लेकर दाह संस्कार करने निकल गये। ग्रामीणों ने देखा कि मनोज राम का शव गांव के बाहर ट्रैक्टर पर लदा मिला तो अनवर का शव घर पर ही था। वहीं दुखहरन को लेकर उसके परिजन श्मशान घाट चले गये थे।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान अभिनव कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा, एडीएम रमन कुमार सिंह, एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, मैरवा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार शाह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुची और जांच पड़ताल में जुट गयी।

Share This Article