NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो के पटना पहुंचते ही बिहार के सियासी गलियारों में जोरदार हलचल हो गई है। जहां एक तरफ उपचुनाव के लिए सभी पार्टी कमर कस तैयारी कर मैदान में उतरी है। वहीं पक्ष और विपक्ष के बयानबाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है। लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर एक बयान दिया था कि अबकि बार बिहार में उनका विसर्जन करवा देंगे जिसपर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने बोल दिया कि हमको गोलिए मरवा दीजिए। बाकी कुछ नहीं कर सकते।
बता दें कि लालू यादव ने बिहार में आते ही बयानबाजी शुरू कर दी है। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर विसर्जन करवाने वाला बयान दिया जिसपर मुख्यमंत्री बिहार जबरदस्त बौखला गए। दरअसल नीतीश कुमार आज कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हो रहे उप चुनाव में प्रचार करने गये थे। वापस लौटे तो पटना में पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा। कहा-लालू जी कल से चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं। नीतीश बोले-जाने दीजिये। जिसको जहां जाना है जाये।
वहीं दूसरा सवाल पूछा गया-लालू यादव कह रहे कि वे बिहार में नीतीश कुमार का विसर्जन करने आये हैं। जवाब में नीतीश कुमार ने जो कहा उसे देखिये “लालू जी गोलिये मरबा दे, सबसे अच्छा यही होगा। बाकी कुछ नहीं कर सकते हैं। अगर चाहें तो गोली मरबा सकते और कुछ नहीं कर सकते समझ गए न।