अररिया में वंचित लोगों के टीकाकरण को लेकर कल चलेगा विशेष अभियान, अभियान के सही संचालन को लेकर की गई बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया  में मतदाता सूची के आधार पर हाऊस टू हाऊस संचालित सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर वंचित लोगों के टीकाकरण को लेकर गुरुवार को विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को पूरे जिले में सघन जन जागरूकता अभियान का संचालन किया गया।

आशा, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदी वंचित लोगों से सीधा संपर्क करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित व जागरूकत करते देखी गयी। अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी की अगुआई में मंगलवार की देर शाम संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। इसमें प्रखंडवार अधिकारियों की जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुए संबंधित सभी विभागों के लिये टीकाकरण के लिये लोगों को प्रेरित करने व उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गयी टीकाकरण की रणनीति :- जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित करने के उद्देश्य से जिले में 18 से 20 अक्टूबर के बीच विशेष सर्वे अभियान संचालित किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक 7.30 लाख लोगों को टीका की पहली व 3.10 लाख लोगों को टीका की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। सर्वे के दौरान 1.12 लाख लाभुक अपने घर से अनुपस्थित पाये गये। वहीं 1.52 लाख लोग टीका लेने के लिये तैयार नजर आये।

सर्वे में पाया गया कि लगभग 1.36 लाख लोग गांव से कहीं अन्यत्र बसे हैं। सर्वे रिपोर्ट 36 हजार से अधिक लोगों के मौत की पुष्टि करता है। वहीं लगभग 50 हजार लोगों द्वारा टीका लेने से इंकार किये जाने की बातें सामने आयी। रिपोर्ट में मतदात सूची व कुल लाभुकों की संख्या में 1.81 लाख लोगों का अंतर पाया गया। इस रिपोर्ट को आधार मान कर अभियान को सफल बनाने के लिये जरूरी पहल की जा रही है। डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण को लेकर खास रणनीति तैयार की गयी है। इसी आधार पर टीकाकरण सत्र का निर्धारण किया गया है।

अभियान के तहत 435 स्थानों पर होगा सत्र संचालित :- विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत कुल 435 चिह्नित जगहों पर सत्र संचालन का निर्णय लिया गया है। इसके लिये 435 वैक्सीनेटर व 317 सत्यापन कर्ता की मदद ली जा रही है। टीकाकरण को लेकर प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। अररिया में 30 हजार, भरगामा में 13 हजार, फारबिसगंज में 13 हजार, जोकीहाट में 10 हजार, कुर्साकांटा में 07 हजार, नरपतगंज में 22 हजार, पलासी में 17 हजार, रानीगंज में 24 हजार व सिकटी प्रखंड में लगभग 07 हजार लोगों को अभियान के क्रम में टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article