NEWSPR डेस्क। भागलपुर में गोड्डा के बीजेपी विधायक अमित मंडल के ऊपर अपराधियों ने हमला किया। विधायक तिलकामांझी स्थित अपने आवास के बाहर टहल रहे थे, इसी बीच दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा उन पर ईंट-पत्थर और धारदार हथियार से हमला किया गया। विधायक के हाथ और पेट के पास नुकीले हथियार से अपराधियों ने घायल कर दिया। जिसके बाद विधायक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज कर उन्हें वापस घर भेज दिया गया। विधायक का कहना है कि इससे पहले उन्हें गोड्डा में धमकी भी मिला है वही एक बार बालू माफियाओं के द्वारा उनके गाड़ी पर हमला भी किया जा चुका है। जिसको लेकर गोड्डा में मामला भी दर्ज कराया गया है। वहीं विधायक हमले के पीछे बालू माफिया और राजनीतिक कारण की ओर भी इशारा कर रहे हैं। विधायक ने भागलपुर पुलिस से भी सुरक्षा की मांग की है। वहीं राज्य अलग होने के कारण उन्हें सिर्फ एक बॉडीगार्ड उनके साथ था जो घटना के समय सोया हुआ था, तभी अचानक यह घटना घट गई। वहीं घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।