बिहार पंचायत चुनाव : 3 नवंबर को मसौढ़ी और पुनपुन में डाले जायेंगे वोट, डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना जिले के मसौढ़ी और पुनपुन में 3 नवंबर को मतदान होना है। स्वच्छ, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बैठक की। मसौढ़ी के प्रखंड सभागार में सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। संबंधित अधिकारियों को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। सक्रिय एवं तत्पर होकर आयोग के प्रदत्त दिशानिर्देश का पूरी जवाबदेही के साथ अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा हर हाल मे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया । इस क्रम में अधिकारी द्वय ने पोलिंग पार्टी एवं पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर श्रीमती गिरिजा प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय मसौढ़ी का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्था सुदढ़ रूप में ससमय पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

दोनों प्रखंडों मे 3 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान होगा। मसौढ़ी प्रखंड अंतर्गत 17 पंचायत , 245 वार्ड है जिसमें पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 26, जिला परिषद सदस्य की संख्या 3 , वार्ड सदस्य 241, पंच 159 है। प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इस प्रकार मसौढ़ी में 17 सेक्टर ,34 सेक्टर पदाधिकारी , पीसीसीपी की संख्या 133 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी ,जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। 107 /116 की निरोधात्मक कार्रवाई 1315 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई है तथा सीसीए का आदेश 8 व्यक्तियों के विरुद्ध अनुपालित कराया गया है। शराबबंदी के प्रभावी कार्यान्वयन के तहत 12 मामले दर्ज कर 27 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है तथा 180 लीटर अवैध शराब की जब्ती की गई है। 87 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है। विभिन्न कांडों में 49 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है तथा 6 की कुर्की की गई है। मसौढ़ी अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या 249 है जिसमें मूल मतदान केंद्र 245 तथा सहायक मतदान केंद्र 4 तथा चलंत मतदान केंद्र 8 हैं। कुल मतदान भवनों की संख्या 199 है। मसौढ़ी में कुल मतदाताओं की संख्या 126713 है जिसमें पुरुष मतदाता66159 तथा महिला मतदाता 60554 है। वज्रगृह / मतगणना केंद्र/पोलिंग पार्टी का डेस्पैच/ पीसीसीपी का डिस्पैच सेंटर श्रीमती गिरिजा कुंवर +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय मसौढ़ी मे है। 13 एवं 14 नवंबर को मसौढ़ी के मतगणना का कार्य श्रीमती गिरिजा कुंवर उच्च विद्यालय मसौढ़ी में सुबह 8 बजे से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मसौढ़ी को सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है।

पुनपुन प्रखंड अंतर्गत 13 पंचायत, 165 वार्ड है जिसमें पंचायत समिति सदस्य की संख्या 18,जिला परिषद सदस्य की संख्या 2, वार्ड सदस्य 163, पंच 93 पर मतदान होना है। कुल मतदान केंद्र की संख्या 174 है जिसमें मूल मतदान केंद्र 165, सहायक मतदान केंद्र 9, चलंत मतदान केंद्र 3 है। मतदान केंद्र भवनों की संख्या 134 है। सेक्टर की संख्या 13, क्लस्टर सेंटर की संख्या 13 है। सेक्टर पदाधिकारी की संख्या 26, पीसीसीपी की संख्या 96 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है तथा चेक पोस्ट/सीमा सील 7 स्थानों पर की गई है। 107/ 116 के तहत 1517 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सीसीए में 7आदेश अनुपालित कराए गए हैं। शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु 656 लीटर अवैध शराब की जब्ती की गई है । पुनपुन अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 92752 है जिसमें पुरुष मतदाता 48717 ,तथा महिला मतदाता 44031 ,थर्ड जेंडर 4 है। आदर्श मतदान केंद्र/ लाइव बेवकास्टिंग की व्यवस्था निम्नवत की गई है- मध्य विद्यालय केवड़ा उत्तरी भाग, मध्य विद्यालय केवड़ा दक्षिणी भाग, उर्दू मध्य विद्यालय पैमार घाट उत्तरी भाग, उर्दू मध्य विद्यालय पैमार घाट दक्षिणी भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूरिचक, प्राथमिक विद्यालय कंसारी नया भवन है। बज्रगृह/ मतगणना केंद्र मसौढ़ी स्थित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मे होगा। मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से 13 एवं 14 नवंबर को होगा।जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पुनपुन को सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिचि पांडे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जितेंद्र कुमार अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी श्री अनिल कुमार , सभी सेक्टर दंडाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article