गोपालगंज : टीकाकरण में ग्रामीण चिकित्सकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका, जमीन पर बैठाकर टीका देने का फोटो हो रहा वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश में अबतक 100 करोड़ से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें ग्रामीण चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। टीकाकरण अभियान में सरकार के द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को भी लगाया गया है और इसी टीकाकरण की एक तस्वीर सामने आई है जो ग्रामीण चिकित्सकों के जज्बे को दिखाती है। दरअसल बरौली प्रखंड के प्यारेपुर पंचायत भवन पर व्यवस्था के अभाव में ग्रामीण चिकित्सक लोगों को जमीन पर बैठकर टीकाकरण कर रहे फ़ोटो वायरल हो रहा है। इसके बावजूद भी ग्रामीण चिकित्सक काफी खुश है कि सरकार उन्हें लोगों की सेवा का मौका दे रही है। इसके लिए ग्रामीण चिकित्सक मंच की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री ,बिहार के मुख्यमंत्री और गोपालगंज के जिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और वरीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया है। ग्रामीण चिकित्सक मंच के मिथिलेश तिवारी ने कहा कि हम जमीनी चिकित्सक हैं और जमीन पर बैठकर भी लोगों की सेवा करनी हो तो हम पीछे नहीं हटेंगे। सरकार हमें भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों की सेवा का अवसर प्रदान करें।

Share This Article