NEWSPR डेस्क। बिहार में कल उपचुनाव है और ऐसे में आज एक वीडियो कुशेश्वरस्थान विधानसभा से वायरल हो रहा। जिसमें बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके पार्टी द्वारा मतदाताओं को छठ के नाम पर साड़ी बांटकर वोट देने का प्रलोभन दिया जा रहा है।
इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से दिखाया गया है। जिसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार पर पड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि उप चुनाव में प्रशासन शराब का इंतजाम कर रहा है और महिलाओं में छठ के नाम पर साड़ियां बाटी जा रही हैं। इस वीडियो में कहा जा रहा कि छठ के लिए साड़ी ले लो, तीर छाप पर वोट करना। बता दें कि कुशेश्वरस्थान से आई है ये वोट खरीदने की वीडियो। जिसमें जदयू नेताओं पर आरोप है कि वोट के लिए साड़ी बांट रहे हैं नीतीश कुमार।
उन्होंने यह भी कहा है कि यह लड़ाई लालटेन और तीर की नहीं है। यह जनता और सरकार के बीच की लड़ाई है। हम दोनों सीट जीत रहे। हम डंके की चोट पर तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर चुनाव जीत रहे हैं।