NEWSPR डेस्क। किशनगंज में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन ट्रकों में लोड भारी मात्रा में स्प्रीट और विदेशी शराब बरामद किया है। ये कार्रवाई कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोहरमारी गांव के समीप की गई है। बताया जा रहा है कि टीम ने 4 आरोपियों को भी धर दबोचा है। हालांकि दो अन्य अपराधी उत्पाद विभाग के अधिकारी को चकमा देकर मौके से फरार हो गए । बताया जा रहा है कि तीनों ट्रक में शराब और स्प्रीट लोडकर असम से लाया गया था। इसे गोपालगंज और वैशाली में डिलिवरी देनी थी।
गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि उन्होंने असम के दिनहाटा से स्प्रीड और विदेशी शराब को अपने ट्रक में लादा था,और नकुल दास नामक व्यक्ति ने शराब से लदी ट्रक को गोपालगंज पहुचाने को कहा था। वहीं मामले की पुष्टि कर उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने कहा कि तीन ट्रक में लदी शराब और स्प्रीड के साथ चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है। उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार ट्रक चालको में पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के दो आरोपी, समस्तीपुर के एक और वैशाली जिले के रहने वाले ट्रक चालकों की गिरफ्तारी की गयी है। सभी गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब्त किये गए ट्रक और गिरफ्तार 4 चालकों को कोचाधामन पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।