मोतिहारी के एक परिवार का दर्द, दबंग की वजह से जब शहर छोड़कर मुंबई में रहने को हुआ मजबूर, छठ में घर लौटा तो फिर आई आफत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। साहेब ई राहुल सिंह हमारे पूरे परिवार को तबाह कर रहा है। हमारे बेटे को झूठे झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल में डलवा दिया है और हमलोगों को लगातार धमकी दे रहा है कि तुम्हारे बेटे और तुम्हारे परिवार को तबाह कर देंगे। केस उठा लो नही तो जेल में से तुम्हारे भाई बेटे को मरवा देंगे। राहुल सिंह एक भूमाफिया है। जमीन का दलाली करता है और वो खुद मर्डर का अभियुक्त है और मेरे पति को हमेशा धमकी देता था जिसके कारण हल लोग पिछले आठ महीने से मोतिहारी छोड़कर बॉम्बे चले गए कि हमलोग शांति से रह सके। लेकिन जब हमलोग छठ पर्व पर आए तो पुलिस की मिलीभगत से हमारे पति को गिरफ्तार करवा दिया और अब पुराना केस उठाने की धमकी दे रहा है । मोतिहारी कि थाना से लेकर डी एस पी व एस पी तक यहां तक डीआई जी तक हमलोग गुहार लगाते लगते थक गए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। किसी ने हमारी मदद नहीं की ।राहुल सिंह कहता है कि एस पी से लेकर डी एम तक सभी उसके पॉकेट में रहते हैं अब आपलोग ही हमारा सहारा है। इन छोटे छोटे बच्चो को लेकर हम कहां जाएं। हमारी मदद कीजिये। नहीं तो राहुल सिंह कुछ भी कर सकता है। मीडिया के सामने एक मां, पत्नी और भाई ने कुछ इसी तरीके से गुहार लगाया।

दरअसल ये कहानी है मोतिहारि के छतौनी थाना क्षेत्र के अमर छतौनी की है। यहां के एक गरीब ब्राह्मण परिवार पर यहां के एक भूमाफिया राहुल सिंह की बुरी नज़र पिछले कई वर्षों से है ।वर्ष 2019 के 25 मई को अमन कुमार नामक युवक की हत्या हुई थी जिसमे राहुल सिंह सहित तीन अन्य लोग मोखय अभियुक्त बने थे ,,जिसमे गुहार लगाने वाली महिला का बेटा नरेश पांडेय मृतक अमन के परिवार का मददगार था । ओर केस में गवाह था।,जिसको लेकर राहुल सिंह व नरेश पांडेय के बीच अदावत हो गयी थी और राहुल सिंह अपनी दबंगई व पुलिस की रहमो करम पर आजतक गिरफ्तार नहीं हुआ है और पुलिसिया मिलीभगत से अब भी खुलेआम घूमता है ।वही इस केस के अन्य अभियुक्त न्यायलय में आत्म समर्पण भी कर चुके हैं लेकिन राहुल सिंह पर पुलिस आज तक मेहरबान है। उसी केस के बाद जब राहुल ने पीड़ित परिवार पर दबाब बनाना व धमकी देना शुरू किया तो नरेश पांडेय अपनी पत्नी व छोटे छोटे बच्चो को लेकर बॉम्बे चला गया और वहीं नौकरी करने लगा और वो इस छठ महापर्व में जैसे ही मोतिहारी आया तो नरेश पांडेय को पिपराकोठी के एक मर्डर केस में फंसवा कर जेल भेजवा दिया और अब फिर केस उठाने की धमकी दे रहा है । वहीं पीड़ित के भाई ने एसपी व डीआईजी सहित अन्य सभी आलाधिकारियों से बार बार गुहार लगाया लेकिन किसी ने उनकी एक नही सुनी ।पीड़ित परिवार ने गुहार लागया है कि मेरे भाई का मोबाइल लोकेशन व सीडीआर निकाला जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Share This Article