डेस्क। औरंगाबाद में बारुण के परशुरामपुर गांव में एक युवक की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंका गया। जो सोमवार को बरामद किया गया है। युवक की हत्या कब और कैसे हुई इसकी जांच में पुलिस जुटी गई है। इस मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।
बारुण थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि परशुरामपुर निवासी सुरेंद्र ठाकुर ने नगर थाने में एक आवेदन दिया। जिसमें बताया है कि उनके पुत्र पंकज कुमार की मोबाइल पर 29 अक्टूबर की शाम साढ़े सात बजे मनोज कुमार गुप्ता का फोन आता है कि अपने भाई पवन कुमार उर्फ छोटू कुमार को नीरज कुमार के दलान पर ताश के साथ भेज देना। फोन आने के बाद पवन नीरज के दालान गया तो देखा कि वहां गांव के ही रामलक्ष्मण पासवान एवं नागेंद्र कुमार मौजूद हैं। तो वह उन्हें ही ताश देकर लौट गया। लेकिन वहीं देर रात तक घर नही लौटा तो चिंता बढ़ गई।
उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी क्रम में पता चला कि उसका गांव की ही एक लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसी स्थिति में उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में सुरेंद्र ठाकुर ने अपने ही गांव के चार ग्रामीणों को नामजद ग्रामीणों को अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
औरंगाबाद से रूपेश कुमार की रिपोर्ट