तारापुर और कुशेश्वरस्थान में वोटों की गिनती जारी : कुशेश्वर स्थान में 4 राउंड की काउंटिंग में राजद को बढ़त, तारापुर में पहले राउंड में जेडीयू आगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना ठीक सुबह आठ बजे शुरू हो गई। वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रुझान में जदयू और राजद के उम्मीदवारों के बीच टक्कर चल रही है। कुशेश्वस्थान में लगातार चार राउंड में राजद ने बढ़त बनाई हुई है। चौथे राउंड तक राजद उम्मीदवार को 9696 वोट तो जदयू प्रत्याशी को 9331 वोट मिले हैं। 365 वोटों से राजद ने लीड ली है राजद को तीसरे राउंड तक 7523 वोट मिले। जदयू उम्मीदवार को 6853 वोट मिले हैं. तीसरे राउंड की गिनती तक राजद उम्मीदवार 670 वोटों से आगे हैं। तारापुर विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के प्रथम चक्र में जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार से 224 मतों से आगे हैं। राजीव कुमार सिंह को जहां 3201 मत प्राप्त हुए हैं.वही अरुण कुमार साह को 2977 मत मिले।

तारापुर में जदयू उम्मीदवार ने पहले राउंड में बढ़त बना ली है। जबकि कुशेश्वरस्थान में राजद ने शुरुआती दो राउंड पर बढ़त बनाइ है। कुशेश्वरस्थान में दूसरे राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है। दूसरे राउंड की गिनती में भी राजद आगे है। राजद को 4926 वोट मिले हैं तो जदयू को दूसरे राउंड में 4416 वोट मिले हैं। कांग्रेस को 404 तो लोजपा रामविलास को इस राउंड में 690 वोट मिले हैं। कुशेश्वर स्थान में पहले राउंड में राजद में भी राजद 2509 वोट लेकर बढ़त बनाई थी। जदयू उम्मीदवार 2112 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थी। जबकि लोजपा रामविलास के उम्मीदवार को यहां पहले राउंड में 558 वोट मिले… कांग्रेस को 239 वोट मिला है। पहले राउंड में राजद ने 397 वोट की लीड कर ली थी यहां।

दरभंगा में तेजस्वी यादव खुद मौजूद हैं। वहां का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है। कुशेश्वरस्थान में वोटों की गिनती के लिए कुल 14 टेबल तैयार किये गये हैं। कुशेश्वरस्थान में बैलेट के वोटों की गिनती में राजद ने बढ़त ली है.। राजद प्रवक्ताओं का दावा है कि ये बढ़त आगे भी जारी रहेगी जबकि जदयू प्रवक्ताओं का कहना है कि अभी ये उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। 21 पोस्टल बैलेट की गिनती में राजद को 8 वोट मिले है जबकि जदयू को 5 वोट मिले। 7 पोस्टल वोटों को रद्द किया गया जबकि 1 वोट अन्य के खाते में गया है। कुशेश्वरस्थान में कुल 22 राउंड में वोटों की गिनती होनी है। जबकि तारापुर में कुल 24 राउंड में काउंटिंग की जाएगी.

Share This Article