कुशेश्वर स्थान में 10वें राउंड की वोटों की गिनती खत्म हो गई। 10वें राउंड के बाद जेडीयू के अमन भूषण हजारी को 28280 वोट मिले हैं, जबकि राजद के गणेश भारती को 19270 वोट मिले हैं। यानी जेडीयू कैंडिडेट अमन भूषण हजारी आगे चल रहे हैं। वहीं 10वें राउंड के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कैंडिडेट अंजू देवी को 2846 वोट, कांग्रेस के अतिरके कुमार को 2338, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी योगी चौपाल को 898 वोट मिले हैं।
तारापुर में छठ राउंड की गिनती के बाद राजद के अरुण कुमार आगे चल रहे हैं। उन्हें 18450 वोट मिले हैं। वहीं जेडीयू के राजीव कुमार सिंह को 15899 वोट मिले हैं। वहीं इस राउंड की काउंटिंग के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कुमार चंदन को 1207, कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा को 498 वोट मिले हैं।