NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से नेपाल जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दो साल बाद फिर से बस सेवा की शुरूआत होगी। दिपावली के मौके पर पटना से नेपाल के लिये फिर से बस सेवा शुरू हो रही है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल 20 फरवरी से पटना से काठमांडू और जनकपुर के लिए बस सेवा बंद है। नेपाल सरकार की तरफ से काठमांडू से पटना के लिए बस सेवा की शुरुआत मंगलवार से ही कर दी गई है। वहीं पटना और बोधगया से काठमांडू और जनकपुर के लिए चलने वाली बसों का परिचालन बुधवार या गुरुवार से शुरू होगा। बस मालिकों ने काठमांडू और जनकपुर के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। नेपाल से मंगलवार को पटना के लिए बस प्रस्थान की। पहले काठमांडू के लिए चार और जनकपुर के लिए तीन बसों का परिचालन हो रहा था। पटना और बोधगया से वाया पटना काठमांडू के लिए प्रतिदिन दो बस चलेगी। वहीं, पटना से जनकपुर के लिए प्रतिदिन एक बस चलनी है. दिल्ली से भी नेपाल के लिए बस सेवा शुरू हो गई है। डीजल की कीमत बढ़ने के कारण बस का किराया बढ़ सकता है। बिहार राज पथ परिवहन निगम के प्रशासक की मानें तो पटना और बोधगया से नेपाल के लिए चलने वाली बस सेवा की शुरुआत एक-दो दिन के अंदर ही शुरू कर दी जाएगी।