NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दोनों सीटों जदयू के उम्मीदवारों की जीत हुई। जिसे लेक गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि यहां प्रचार के लिए लालू प्रसाद यादव को नहीं आना चाहिए था। आकर राजद उम्मीदवारों को जीतकर क्या करते। सरकार गिर जाती क्या… उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव का बच्चा वाला दिमाग है। उनका बच्चा वाला ही सोच है।
वहीं तेजप्रताप यादव को लेकर उन्होंने कहा की वह कोई नेता नहीं हैं। वह सिंदूर टिकुली करनेवाले हैं। वह कृष्ण भगवान हैं जिनका कोई आधार भी नहीं है। मुकेश सहनी को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि उनके पास कैंडिडेट कहां था। बीजेपी का दिया हुआ उम्मीदवार उनके पास था।
मांझी के पास भी बीजेपी का दिया हुआ कैंडिडेट था। कांग्रेस को लेकर गोपाल मंडल ने कहा की वह जदयू के साथ आयेगी। साफ तौर पर उन्होंने कहा की जदयू संगठन है, जो लोगों को अपनी ओर जोड़ रहा है। भाजपा अलग पार्टी है।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता