NEWSPR डेस्क। बेतिया में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बेतिया सीओ को ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। चार दिनों के अंदर विजलेंस की दूसरी कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गया है और राजस्व कर्मचारी के बाद अब सीओ की गिरफ्तारी ने अंचल कार्यालय की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
दरअसल, मंगलवार को शहर के कमलनाथनगर स्थित सीओ श्यामाकांत प्रसाद के आवास पर निगरानी की टीम ने धावा बोला और ढाई लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बिनोद कुमार गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने 29 अक्टूबर को निगरानी में सीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई है। बता दे कि 29 अक्टूबर को ही निगरानी की टीम ने चनपटिया के राजस्व कर्मचारी जगदीश राम को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था और चार दिन के अंदर निगरानी की दूसरी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।