देश और दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है। वहीं बड़ी खबर आ रही है कि सोमवार, 13 जुलाई से पटना-रांची, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और दानापुर-टाटा, टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। ये ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। वहीं बताय गया है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना से गया तक चलेगी। झारखंड में ये दोनों ट्रेनें रद्द रहेंगी। यहां नहीं चलेंगी।
पूर्व मध्य रेलवे ने झारखंड सरकार के आग्रह पर यह बड़ा फैसला किया है। ऐसे में सेमवार से पटना से रांची और दानापुर से टाटा आने-जाने वाले यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। बताया गया है कि झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय किया है। संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए इन दोनों अहम ट्रेनों को रद्द किया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना से रांची आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, रांची से पटना जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस और दानापुर से टाटा के बीच चलने वाली दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन फिलहाल रद कर दिया गया है। बिहार में पटना से गया तक जनशताब्दी चलती रहेगी। जबकि झारखंड में इस ट्रेन का प्रवेश नहीं होगा। यहां यह ट्रेन रद्द रहेगी