PATNA: पटना में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम कुमार रवी ने बड़ा फैसला लिया है . डीएम ने पटना में तीन दिनों तक दो जगह के सब्जी मंडी को बंद करने का निर्देश दिया है . साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क और सैनिटाइजर नहीं प्रयोग करने वाले लोगों से 50 रुपए भी वसूलने का निर्देश दिया है.
पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने राजेंद्रनगर एवं कंकड़बाग सब्जी मंडी में मानक संचालन प्रक्रिया के घोर उल्लंघन की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मंडी को 3 दिनों तक बंद करने का आदेश निर्गत किया है.
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर होकर मानक संचालन प्रक्रिया के तहत मास्क और सेनीटाइजर का अनिवार्य प्रयोग कराने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने का सख्त निर्देश दिया है.