NEWSPR डेस्क। बेतिया में जहरीली शराब से 3 अन्य लोग की मौत हो गई है। जिसके बाद यह संख्या 12 हो गई है। बता दें कि जीएमसीएच में भर्ती तीन लोगों की मौत हुई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला किया है।
तेजस्वी ने कहा कि आज फिर 3 और लोग जहरीली शराब से जान गवाए हैं। दिवाली में जहरीली शराब से 35 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इन लोगों की मौत से NDA सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी ये हाल है। बिहार में केवल कागजों पर ही शराबबंदी है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो आप चले जाइयेगा”- नीतीश जी शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी है। मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते हैं।