NEWSPR डेस्क । आज (शनिवार) 6 नवंबर 2021 का पंचांग : आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। इस दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को टीका करके उनके खुशहाल जीवन और लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। भाई अपनी बहनों को कुछ न कुछ उपहार देते हैं। भाई दूज पर कई जगह बहनें अपने भाइयों को सूखा नारियल (गोला) भी देती हैं।
भाई दूज पूजा तिलक समय: भाई दूज पर बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं। टीका लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 03 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त की अवधि 2 घंटे 11 मिनट की रहेगी। द्वितीया तिथि की शुरुआत 5 नवंबर को 11:14 PM से हो चुकी है और इसकी समाप्ति 6 नवंबर को 07:44 PM पर होगी।
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 6:37 AM
सूर्यास्त – 5:32 PM
चन्द्रोदय – Nov 06, 8:01 AM
चन्द्रास्त – Nov 06, 6:50 PM
आज के शुभ मुहूर्त-
- ब्रह्म मुहूर्त- 04:52 ए एम से 05:44 ए एम
- अभिजित मुहूर्त- 11:43 ए एम से 12:26 पी एम
- विजय मुहूर्त– 01:54 पी एम से 02:38 पी एम
- गोधूलि मुहूर्त- 05:21 पी एम से 05:45 पी एम
- अमृत काल- 02:26 पी एम से 03:51 पी एम
- निशिता मुहूर्त- 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, नवम्बर 07
आज के अशुभ मुहूर्त-
- राहुकाल- 09:21 ए एम से 10:43 ए एम
- यमगण्ड- 01:26 पी एम से 02:48 पी एम
- आडल योग- 02:35 पी एम से 11:39 पी एम
- विडाल योग- 06:37 ए एम से 02:35 पी एम
- गुलिक काल- 06:37 ए एम से 07:59 ए एम, 11:39 पी एम से 06:37 ए एम, नवम्बर 07
- दुर्मुहूर्त- 06:37 ए एम से 07:20 ए एम