NEWSPR डेस्क। मुंगेर में छठ महापर्व को लेकर तैयारी जोरो पर चल रही है। गंगा घाट, तालाब घाट के साथ-साथ खेत में पटवन के लिये बनाये गये नहर और क्यारियों को भी घाट बनाये जा रहे। घाटों को व्रतियों के लिये सुगन बनाने में उस क्षेत्र के युवा अपना सहयोग दे रहे हैं। व्रतियों को पानी तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो इसके लिय घाट को सीढ़ीनुमा बनाये जा रहे हैं। जिले के दशरथपुर इटवा में युवा घाटों को कड़ी मेहनत करके कुदाल से काट काट कर सीढ़ी का निर्माण कर रहे तहे हैं। साथ ही घाट को निप कर पूरी तरह स्वक्षता का ख्याल रखते हुए सुंदर और सुगम बना रहे है । युवाओं ने बताया कि इस नहर पर काफी संख्या में छठव्रती छठ करने आते हैं । इस कारण छठव्रतियों को भगवान भस्कार को अर्द्ध देने में दिक्कत न हो इसके लिये वो घाटों का निर्माण कर रहे हैं।