NEWSPR डेस्क। भागलपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ से 1 दिन पहले बरारी पुल घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं। कल 8 नवंबर से 4 दिन चलने वाला छठ महापर्व शुरू हो रहा है। इस पर्व से लोगों की कितनी आस्था जुड़ी है। इसका अंदाजा आप इस भीड़ को देखकर लगा सकते हैं।
हालांकि सुरक्षा कारणों को लेकर एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा के किनारे जमी हुई है लेकिन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ना ही गंगा घाटों की सफाई की गई और ना ही भागलपुर के सबसे प्रसिद्ध घाट बरारी पुल घाट पर बैरिकेडिंग नजर आई।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट