NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में पैसे की लेनदेन को लेकर भांजा ने अपने मामा को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक मामा आर्मी जवान हैं और भांजा अक्सर उनसे रंगदारी की मांग करता रहता था। परिजनों ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर उसने गोली मार दी। फिलहाल घायल मामा का इलाज अस्पताल में चल रहा। जहां उनकीहालत गंभीर बनी हुई है।
घायल आर्मी जवान की पहचान रघुनाथपुर निवासी राम रतन कुमार के रूप में की गई है। उनके परिजनों का कहना है कि वह कल रात काली पूजा मेला देख घर वापस लौट रहे थे। जिस दौरान ही भांजे ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक लिया और गोली चलाकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद इस घटना की जानकारी उनके परिजन को दी गई और वह उन्हें अस्पताल ले गए।
घटना को लेकर साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष ने बताया कि आर्मी जवान को गोली मारकर घायल होने की सूचना मिली है। इसकी सूचना के बाद सभी आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापमारी की जा रही है।बता दें कि घायल व्यक्ति अंबाला में कार्यरत हैं जो 4 नवंबर को अंबाला से छुट्टी लेकर अपने घर आए थे जिस दौरान ही यह हादसा हो गया।