डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने रौनियार महासभा की ओर से छठव्रतियों के लिए पूजन समाग्री का किया वितरण, रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव भी मौजूद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर डिप्टीसीएम तक़रकिशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव बिहार रौनियार महासभा की ओर से छठव्रतियों के लिए पूजन समाग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने 500 से ज्यादा  लोगो को पूजन समाग्री दिया। वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सभी को छठपूजा की बधाई देते हुए इस लोकआस्था के महापर्व में सहयोग करने और देने की अपील भी की। उपमुख्यमंत्री ने आज पटना के दरियापुर, नाला रोड, बी.एन. कॉलेज के समीप सहित कई इलाकों में सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। सभी छठ व्रती सुरक्षित रूप से छठ पर्व को मनाएं। यथासंभव घर से ही छठ पूजा अनुष्ठान करें। यदि घाटों पर जाएं तो गहरे पानी में न जाएं।

सांसद रामकृपाल यादव ने भी इस लोक आस्था के महापर्व में सभी को बधाई देते हुए सूबे की खुशहाली की प्राथना की। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने छठ पर्व की देशवासियों को बधाई दी। रविशंकर प्रसाद नहाय खाय का प्रसाद के लिए जदयू नेता रणवीर नन्दन के आवास पहुंचे थे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चार दिनों का ये पर्व काफी महत्वपूर्ण है। लोग इसे श्रद्धा से मनाएं। मास्क और सोशल डिस्टनसिंग के साथ मनाएं।

पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article