NEWSPR डेस्क। भागलपूर के नवगछिया शहर में पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत नवगछिया पुलिस ने एक रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व नवगछिया आदर्श थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण कर रहे थे।
इस मौके पर नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव भी मौजूद थे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण ने कहा कि नशा किसी भी सूरत में आदमी को बर्बाद कर देता है। इसलिए नशे से दूर रहकर ही लोग अच्छा नागरिक बन सकते हैं और समाज में एक आदर्श स्थापित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में शराबबंदी है ऐसे में जो भी लोग अवैध शराब का सेवन कर रहे हैं वह मानक के अनुरूप नहीं है। जो शराब चोरी-छिपे आप तक पहुंच रहा है वह शराब जहरीली हो सकती है जिसे पीने से आपकी जान जा सकती है। ऐसी स्थिति में नशे से तौबा करें और लोगों को भी नशा नहीं करने दें।
शयामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता