मुजफ्फरपुर: अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी, शराब बनाने वाले सामग्रियों को कर रही नष्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत के बाद मामला तूल पकड़े है। लगातार विपक्ष सूबे की सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। बता दें की इस साल जहरीली शराब की सेवन से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और कई के तो आंखों की रोशनी भी जा चुकी है। वहीं सूबे के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब मामले आने के बाद अब मूज़फ्फरपुर पुलिस एक्शन में नजर आ रही है।

दरअसल मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर थाना क्षेत्रों में पुलिस अवैध शराब और कारोबारियों की धर-पकड़ में लगी है। यही वजह है आये दिन मुजफ्फरपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब और कारोबारियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी अभियान में लगी है और काफी हद तक कामयाबी भी मिल रही है। साथ ही पुलिस शराब बनाने वाले सामग्रियों को नष्ट कर रही है।

इसी कड़ी में गायघाट थाना की पुलिस ने भी 2 महिला कारोबारी सहित 6 लोगो को धरदबोचा. जिसमे कुछ पियकर भी शामिल है। साथ ही बेनीबाद ओपी प्रभारी राजपत कुमार ने भी ओपी क्षेत्र में अभियान चलाकर सफलता हासिल की है।

गायघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 महिला सहित 6 तस्करो के साथ 8लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इसमे कुछ पियकर भी शामिल है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के जारंग अड्डा पोखर के पास कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article