NEWSPR डेस्क। बाढ़ में छठ पर्व खत्म होते ही गंगा घाटों की स्थिति बदतर हो गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तामझाम से सफाई का काम शुरू करने वाले नगर परिषद कर्मी छठ पर्व समाप्त होते ही कुंभकरण निद्रा में आ गए हैं।
गंगा घाटों पर साफ सफाई का काम पूरी तरह से राम भरोसे छोड़ दिया गया। लोग बताते हैं कि बाढ नगर के पोस्ट ऑफिस गंगा घाट अलखनाथ घाट और उमानाथ घाट पर नगर परिषद प्रशासन के द्वारा सफाई का काम कराया गया था। छठ पर्व समाप्त होने के बाद इन घाटों पर गंदगी का ढेर नजर आ रहा है।
उसकी सफाई को लेकर नगर परिषद लापरवाह नजर आ रहा है। नमामि गंगे को लेकर चलाई गई योजना भी हाशिए पर चली गई है। अगर घाटों पर जमी यह गंदगी गंगा में जाएगी तो गंगा स्वक्ष और अविरल कैसे रहेगी ऐसे में केंद्र सरकार की योजना ही फ्लॉप कर जाएगी।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट