NEWSPR डेस्क। पटना में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने रेलयात्रियों को बड़ी सौगात दी है। शीघ्र ही स्पेशल ट्रेनों से ‘स्पेशल’ का टैग हटेगा और रेल किराया सस्ता होगा। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने मेल,एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों की तरह करने का फैसला किया है।
कोविड-19 को देखते हुए रेगुलर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलाया जा रहा था। लेकिन, अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का निर्णय लिया गया है। रेल मंत्रालय की ओर से इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं।जोनल रेलवे को निर्देश जारी किया गया है। हालांकि, तत्काल प्रभाव से जारी आदेश की तामील होने में एक या दो दिन लग सकता है।
इसके अलावा कहा कि सरकार की तत्परता एवं देश भर युद्धस्तर पर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के कारण भारत कोरोना की दूसरी ज़ंग लगभग जीत चुका है। जनजीवन भी सामान्य हो चुका है, ऐसे में रेल सेवा को भी सामान्य करने का सरकार ने सराहनीय फैसला किया है। ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटने से रेलयात्रा सस्ती होगी। ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने से लोगों का जीवन सहज और आवागमन सरल होगा।