NEWSPR डेस्क। राजधानी में एटीएम तोड़कर उसमें रखे रुपए निकालने की कोशिश करते तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों की नजर कई बैंकों के एटीएम मशीन पर थी। बताया जा रहा है कि पत्रकार नगर थाना इलाके में 90 फीट रोड स्थित बैंकों के एटीएम में रखे रुपये लूटने के फिराक में थे। गिरफ्तार अपराधियों में एक आर्मी जवान, बैंक कर्मी और एलआईसी एजेंट शामिल है। पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि तीनों अपराधियों में पकड़े गए एक शख्स आर्मी का जवान है जिसका नाम बाल्मीकि कुमार है जो छुट्टियों में पटना पहुंचा था और इंडियन आर्मी के इन्फेंट्री डिविजन में जम्मू में पोस्टेड है।दूसरा गिरफ्तार युवक कीर्ति शुभम आर्मी जवान का साला बताया जाता है जो कि एक निजी बैंक कर्मी है और पुणे में कार्यरत है। तीसरा आरोपित राहुल कुमार मूल रूप से गोपालपुर थाना क्षेत्र इलाके के जकरियापुर का रहने वाला है वह एलआईसी एजेंट है। तीनों मिलकर एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, पर पुलिस ने तीनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिये तीनों ने 14 चक्का वाहन का इस्तेमाल किया था। सूत्रों की माने तो इन तीनों ने रेस्टोरेंट में समोसा खाते समय इस घटना को अंजाम देने की पूरी साजिश रची थी और घटना को अंजाम देने की कोशिश में बीती रात पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की माने तो 90 फीट रोड में स्थित इंडिकैश के एटीएम के भीतर ही तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इंडिकैश से सटे ही एचडीएफसी बैंक का एटीएम है, जिसमें 35 लाख रुपये थे। इंडिकैश के एटीएम में ढाई लाख रुपये थे। जिसे तोड़ने की फिराक में अपराधी लगे थे और सफल नहीं हो सके।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…