NEWSPR डेस्क। नवाद में रजौली थाना क्षेत्र को शराब मुक्त करने के लिए पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है। धमनी पंचायत के कुमहरुआ-गिरगी रास्ते से रविवार के अहले सुबह चार बजे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने 108 बोतल विदेशी शराब लदे स्कोर्पियो को जब्त किया। वहीं दूसरी ओर 43 बोतल देशी शराब से भरे थैले को पुरानी बस स्टैंड के पंजाब नेशनल बैंक गली में जब्त किया। हालांकि मोटरसाइकिल छोड़ सवार धंधेबाज फरार हो गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गुप्त सूचना मिली कि धमनी पंचायत से होकर शराब की खेप आ रही है। पुलिस बल एवं चौकीदर मनोज कुमार की सहायता से स्कोर्पियो संख्या एमएच06एएल2044 पर लदे कुल सात कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। जब्त शराब में रहे झारखण्ड निर्मित इम्पीरियल ब्लू नामक कम्पनी के कुल 108 बोतल में 750 एमएल के 60 बोतल एवं 375 एमएल के 48 बोतल शराब है। वहीं दूसरी ओर एएसआई निरंजन सिंह व पुलिस बल के सहयोग से शराब ले जा रहे मोटरसाइकिल सवार धंधेबाज का पीछा किया गया।
भागता युवक पुरानी बस स्टैंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक गली के अंदर चला गया एवं गली में शराब से भरे थैले को रखकर रफूचक्कर हो गया। थैले से झारखण्ड निर्मित 300 एमएल के 43 बोतल देशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाजों की शिनाख़्त की जा रही है।जल्द ही शराब धंधेबाज पुलिस गिरफ्त में होंगे।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट