NEWSPR डेस्क। अरवल में युवा पत्रकार अविनाश झा की निर्मम हत्या को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट बिहार शाखा अरवल के पत्रकारों ने विरोध मार्च निकाला। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट अरवल शाखा के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अमर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तथा हत्याकांड में शामिल अपराधियों का अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम वर्तमान सरकार से मांग करते हैं कि मधुबनी के बेनीपट्टी में हुए पत्रकार अविनाश झा के परिजनों को सरकार एक करोड़ का मुआवजा दें। स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दें। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून को सरकार जल्द से जल्द लागू करें।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट