NEWSPR डेस्क। पटना में शराब को लेकर पूरी पटना पुलिस एक्शन में है। जगह जगह पर सूचना पाकर पुलिस शराबियों को शिकंजे में ले रही और छापेमारी कर रही। इसी कड़ी में आज फुलवारी पुलिस भी एक्शन में दिखी। पुलिस ने अलग-अलग शराब के ठिकाने पर छापेमारी की। जिसमें शराब पीते और बेचते 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब भी जब्त किया।
बता दें कि शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री और उनकी टीम द्वारा समीक्षा के बाद इस कानून पर और भी सख्ती दिखाई जा रही। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केके को निबंधन, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। यानि की बिहार में अब शराबबंदी को सही तरीके से चलवाने और उसके विरुद्ध कुछ गलत कार्य होने पर केके पाठक कार्रावाई करेंगे। वह जिम्मेदारी लेगें।
वहीं उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शराबबंदी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने शराबबंदी की समीक्षा और कारवाई पर बोले कि शराबबंदी को सफल करने में सबका साथ जरूरी है। शराबबंदी के वक्त सत्ता पक्ष में थी आरजेडी और हमारी पार्टी ने उस वक्त भी कानून का समर्थन किया था।