NEWSPR डेस्क। बाढ़ के उत्तरायणी गंगा नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का धार्मिक और आध्यात्मिक महोत्सव है। इस दिन गंगा नदी में स्नान करने के बाद श्री हरि का स्मरण करना विशेष फलदाई होता है ।घाट पर लोगों का तांता लगा हुआ है। अलखनाथ और उमा नाथ गंगा नदी घाट पर ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ।वही नालंदा ,नवादा, शेखपुरा आदि क्षेत्रों से भी लोग निजी वाहनों से यहां पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं। नगर के विभिन्न जगहों पर यातायात परिचालन को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है गंगा घाट पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर को भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अतिक्रमण मुक्त कर साफ सफाई कराई गई है ।इसके लिए रेल सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ी को बुलाया गया है।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट…