राजधानी में नकली नोट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, आया था मार्केटिंग करने

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहँ दीघा के कुर्जी बालू पर मोहल्ले में किराना दुकान में खरीदारी करने आए नकली नोट के एक धंधेबाज को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि धंधेबाज किराना दुकान में बैठी एक छोटी बच्ची से सामान लिया फिर उसे नकली नोट दे दिया।

वही मौके पर दुकान के मालिक ने जब नोट को देखा फिर उसे शक हुआ तो उसने गहनता से चेक किया जिसमे वो नोट डुप्लीकेट निकला। फिर क्या था लोगो की हुजूम इकठ्ठा हो गई और जब लोगों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पर्स से करीब दस हजार के नोट बरामद हुए जिसमे एक सौ दो सौ और पांच सौ के सभी नोट नकली थे. फिर क्या था लोगो ने नकली नोट के धंधेबाज को जमकर पीटा।

नकली नोट के धंधेबाज का नाम अविनाश बताया जा रहा है. वहीं सूचना मिलने पर दीघा थाने की पुलिस पहुंची और उसे थाने ले गई. और पुलिस गहनता से उससे पूछताक्ष कर रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article