भागलपुर में 12 बजे रात से ट्रकों को डाला बराबर अंडरलोड परिचालन, सड़क दुर्घटना को लेकर जागरुकता अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सड़क दुघर्टना पर रोक लगाने के लिए लिए जागरुकता अभियान सड़क पर निकाली जाएगी। बता दें कि 15 सितंबर से 15 नवंबर तक दो महीने में शहर में 47 गाड़ियों का एक्सिडेंट हुआ है। जिसमें 58 लोग घायल और 27 लोगों ने अपनी जान गवाई है। यह रिपोर्ट भागलपुर जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से बिहार सरकार को भेजी गई है।

इसी कड़ी में ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को नवगछिया के मकंदपुर चौक के कॉम्प्लेक्स में जिलाध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक की अध्यक्षता में ट्रक मालिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के सभी ट्रक मालिक शामिल हुए। इस दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि रविवार की रात से सभी ट्रक मालिक अपनी गाड़ियों का  डाला बराबर अंडर लोड परिचालन करेंगे। क्योंकि सड़क पर हो रही दुर्घटना को रोकने, एवं सड़क को बचाना, घोंघा रोड जो एक दम जर्जर हो गया,  लोडेड गाड़ियों के कारण बराबर सड़क दुर्घटना होने के कारण अब तक सैकड़ों जाने चली जा रही है।

ट्रक मालिकों ने कहा कि अंडर लोड और डाला बराबर और  तिरपाल बांध कर चलने के लिए प्रस्ताव पास हुआ। परिचालन में किसी प्रकार को असुविधा न हो इसको लेकर प्रशासन सहयोग करें। बिना तिरपाल बांधे एवं डाला से उपर माल लोड करने बाले लोड ट्रक के परिचालन करने वालो पर कार्रवाई होगी।

ट्रक मालिकों ने कहा कि सरकार के द्वारा लाए गए नियम कानून को ट्रक व्यवसाय तो खत्म होने की कगार पर आ गयी है। ट्रक व्यवसड़ियों में माइनिंग चालान लेकर चलते हैं लेकिन मिर्जाचौकी से भागलपुर पहुंचते-पहुंचते माइनिंग चालान की वैधता समाप्त हो जाती है। परिणाम स्वरूप ट्रक मालिकों को अवैध घोषित कर दंडित किया जा रहा है।

भागलपुर बायपास टोल प्लाजा, खरीक टोल प्लाजा पर सबेदक द्वारा मनमानी ढंग से अवैध बसुली का खेल चल रहा है, अंडर लोड गाड़ी रहते भी घंटों घंटों ट्रक को रोककर रंगदारी करते हैं ड्राइवर के साथ मारपीट कर ओभरलोड का पैसा लेते हैं , यहां तक कि टोल प्लाजा का जो नियम कानून हैं उसे एक भी फलों सबेदक के द्वारा नहि किये जाते हैं , कोई टोल प्लाजा कर्मी ड्रेस में नहीं रहते हैं कुछ स्टांप ड्रेस में रहते हैं, अवैध बसुली करने वाले बाहरी स्टाप  ड्राइवर के साथ मारपीट करते हैं , जिसकी शिकायत एण एच आई को किया गया है।

महादेव एनक्लेव द्वारा जबरन क्षमता से अधिक लोडिंग करा रहा है और तथाकथित गुंडों के सहयोग से ओवरलोड वाहनों का परिचालन करवा रहा है। इसके साथ ही नवगछिया रेल रैक प्वाइंट पॉइंट, एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न का जबरन ओवरलोडिंग कराया जा रहा है। एनटीपीसी एसडेक से फलाय एस लोड करने वाले ट्रक मालिकों से से भी कहा गया कि तिरपाल बांध कर चलिए नहीं तो होगी कार्रवाई।

ट्रक मालिकों ने कहा कि ओवरलोडिंग परिचालन को बंद कराने के लिए विक्रमशिला सेतु के पास धर्म कांटा लगाए जाने की मांग लगातार की जाती  रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक ने कहा कि अंडर लोड परिचालन स्थानीय ट्रक मालिक लगातार कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे और ओवरलोड परिचालन पर रोक लगाने को लेकर मुहिम चलाएंगे।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article