अररिया में कांग्रेस नेताओं ने निकाला कैंडिल मार्च, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी हुए शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किसान बिल वापस लिए जाने पर अररिया में कांग्रेस नेतााओं ने कैंडिल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी अररिया पहुंचे और उन्होंने इस कैंडल मार्च में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन किसानी बिल वापस लिया जाना स्वागत योग्य है। हम लोग आंदोलन के दौरान जितने भी किसान भाइयों की मौत हुई है उनकी याद में कैंडल मार्च निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि देरहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए और इस वापस लिए कानून का हम स्वागत करते हैं। बता दें कि शहर के गांधी आश्रम ज़िला कांग्रेस कार्यालय से एक कैंडिल जुलूस शहर के चांदनी चौक पहुंचा। इस जुलूस में प्रदेश अध्यक्ष के साथ अररिया विधायक आबिदुर रहमान के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की इस बिल को वापस लेने का निर्णय लिया इस निर्णय के साथ ही विपक्ष की पार्टियां अब इसका उत्सव मनाने लगी है।

Share This Article