आज (मंगलवार, 23 नवंबर 2021) का पंचांग :
मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष चतुर्थी रात में 09:30 उपरांत पंचमी
श्री शुभ संवत-2078, शाके-1943, हिजरी सन-1442-34
सूर्योदय-06:12
सूर्यास्त-04:59
सूर्योदय कालीन नक्षत्र-आद्रा उपरांत पुनर्वसु ,योग-साध्य उपरांत शुक्ल,करण-बव उपरान्त कौ.
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-तुला,चंद्रमा-मिथुन,मंगल-तुला,बुध-तुला,गुरु-मकर,शुक्र-धनु,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक
चौघड़िया-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग
उपाय-बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लें.आराधनाः भगवान शिव की आराधना करें।
राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।
दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर