मोतिहारी में रग्बी फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन, बिहार ने 5 अंकों से राजस्थान को हराया, जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ मैत्री मैच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी जिलाधिकारी कपिल अशोक की उपस्थिति में मंगलवार को गांधी मैदान में बिहार एवं राजस्थान के बीच रग्बी फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार की टीम 25 अंकों के साथ विजय घोषित हुई। वहीं राजस्थान की टीम ने 20 अंक बनाए। बिहार की ओर से हर्ष राज ने 10 अंक, राजा कुमार 10 अंक, विद्यानंद 5 अंक एवं राजस्थान की ओर से राजकुमार 10 अंक, सनी कुमार 5अंक, राहुल कुमार 5 अंक बनाए।

बता दें कि जिला प्रशासन, पूर्वी चम्पारण ,मोतिहारी द्वारा बिहार रग्बी टीम को गोद लिया गया है। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक नवयुवक पुस्तकालय है। रग्बी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राजस्थान की ओर से रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार एवं रग्बी फुटबॉल राजस्थान के प्रशिक्षक अरुण कुमार ने हिस्सा लिया ।

बिहार की ओर से रग्बी के कोच गौरव गौरव चौहान एवं मैच रेफरी दीपक कुमार , रग्बी के तकनीकी पदाधिकारी दराख्शीद आलम ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके खेल को सराहाते हुए कहा के आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार एवं राजस्थान की टीमें बेहतर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि मोतिहारी जिले में रग्बी खेल के सभी महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। ताकि जिले का नाम रोशन हो सके ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article