NEWSPR डेस्क। धनबाद क गोविन्दपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां नेशनल हाईवे (NH-2) नई दिल्ली-कोलकाता रोड पर बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार रामगढ़ गाटोटाड घाटी से स्विफ्ट डिजायर कार से रिश्तेदारों की शादी में शामिल होने आसनसोल जा रहा था। उसी दौरान कार गोविंदपुर थाना इलाके में GT रोड कालाडीह मोड़ पर बने पुल के डिवाइडर से टकराकर 100 फीट दूर जा गिरी। कार सवार सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा था। मृतकों में 2 की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है। इनमें से एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा रफ्तार की वजह से हुआ है। हादसे के वक्त कार की रफ्तार करीब 150 किलोमिटर प्रति घंटे तक थी। कार जैसे ही पुल के पास पहुंची, ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से जा टकराई। रफ्तार तेज होने के कारण कार नदी के दूसरे किनारे करीब 100 फीट दूर जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार और शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है। धनबाद SSP संजीव कुमार ने बताया, ‘कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। यह सभी रामगढ़ के मांडू में रहते थे। घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। पीड़ित परिवार के लोगों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।’ सभी बिहार के छपरा बसाही गांव के रहने वाले थे। घटना में मृत परिवार बिहार के छपरा जिले के बसाही गाँव के रहने वाले थे। सभी स्विफ्ट डिजायर कार ( JH-02 AM 0996) से शादी समारोह में शामिल होने आसनसोल जा रहे थे।