NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने शराब बंदी पर ढुलमुल रवैया अपनाने वाले अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया है। मुख्यसचिव ने अपने लेटर पैड पर सभी प्रधान सचिव, विभाग के विभागाध्यक्ष, सभी जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सहित तमाम अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किया है।
निर्देश में कहा गया है कि 26 नवंबर को 11:00 बजे दिन में सभी अधिकारी अपने अपने पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शराब नहीं पीने और शराब दूसरे को नहीं पीने के लिए प्रेरित करने को लेकर शपथ लेंगे। इसके साथ हीं सभी अधिकारियों को शपथ पत्र भी दाखिल करना होगा जिसमें वो ये लिखेंगे की मैं शराब नहीं पियूंगा और ना ही दूसरे को शराब पीने के लिए प्रेरित करूंगा।
अगर मैं इन दोनों मामले में संलिप्त पाया गया तो हमारे खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। ये पहला मौक़ा है जब बिहार के मुख्यसचिव ने इस तरह का आदेश पारित किया गया है। सभी अधिकारियों से लिखित में शपथपत्र लिख कर देने का आदेश दिया हो।
पटना से रमन राय की रिपोर्ट