NEWSPR डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव अपने खास अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वो जब भी बाहर निकलते हैं तो सूर्खियों में वो आ ही जाते हैं। बुधवार को भी लालू प्रसाद ने कुछ ऐसा किया, जिससे वो सूर्खियों में हैं। वो एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे। लालू यादव ने अपने आवास पर खड़ी अपनी वर्षों पुरानी पहली गाड़ी निकाली और पटना की सड़कों पर निकल पड़े। लालू यादव के साथ उनके कुछ सहयोगी और सुरक्षाकर्मी भी गाड़ी में उनके साथ बैठे हुए थे। जीप की स्टेयरिंग खुद लालू प्रसाद संभार रखे थे। राबड़ी आवास से खुद ड्राइव करते हुए पास में राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक गए। वहां से गाड़ी बैक कर लौट गए। इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों का जोश देखते ही बनता था। वहीं इस दौरान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा, “आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया, इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।” वहीं समर्थकों का कहना है कि लालू प्रसाद अब स्वस्थ हो रहे हैं. यह कार्यकर्ताओं के लिए काफी खुशी की बात है। उन्हें उम्मीद है कि अब लालू प्रसाद पटना में रहकर सक्रिय राजनीति करेंगे। आपको बता दें लालू यादव लंबे समय से अस्वस्थ हैं और उनकी आयू भी ज्यादा है जिस वजह से वे पहले के मुकाबले कमजोर नजर आते हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बुधवार को अपनी गाड़ी निकाली और पटना की सड़कों पर निकल पड़े।