NEWSPR डेस्क। देश के 72 वें संविधान दिवस तथा मध निषेध दिवस के अवसर पर विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम-सह- शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बार एसोसिएशन भोजपुर आरा में किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा श्री हर्षित सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर भारतीय संविधान की विशेषताओं एवं महत्व पर पर वहां उपस्थित जिला अधिवक्ता संघ के सचिव, श्री राम बाबू प्रसाद, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, श्री नागेश्वर दुबे, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, श्री रंजीत कुमार एवं प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री हर्षित सिंह द्वारा प्रकाश डाला। इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारी गण के साथ अधिवक्तागण एवं पक्षकार उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजीत कुमार ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर भोजपुर जिले के दोनों अनुमंडल पीरों एवं जगदीशपुर में भी संविधान दिवस मनाया गया एवं मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण का भी आयोजन किया गया। आगे उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना कर्तव्य एवं अपना अधिकार के लिए संविधान संविधान के विषय में जानकारी होना जरूरी है। साथ ही इस कार्यक्रम में वहां उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण तथा पक्षकारगण ने मध निषेध दिवस पर शपथ भी लिया गया।