NEWSPR डेस्क। हिंदी के प्रसिद्ध कवि पद्म भूषण हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। वह हिंदी के प्रसिद्ध कवि थे। जिनके द्वारा लिखी गई कविताएं सभी के लिए प्रेरणा है।
बता दें कि हिंदी के प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय का जन्म 27 नवंबर 1907 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबूपट्टी गांव के एक कायस्थ परिवार में हुआ था। हरिवंश राय बच्चन का पहला विवाह 1926 में 19 साल की उम्र में श्यामा से हुआ था, जो टीबी की बीमारी से असमय काल के गाल में समां गई थीं। श्यामा के निधन के 5 बरस बाद दूसरी शादी तेजी बच्चन से हुई जो रंगमंच और गायन से जुड़ी थीं।
तेजी और हरिवंश के दो पुत्र हुए अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन। अजिताभ तो लंबे समय से चर्चा में नहीं हैं लेकिन सदी के महानायक बन चुके अमिताभ बच्चन अभी भी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। अमिताभ के करियर को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाने में उनके बाबू जी का भी बड़ा योगदान है।
उनकी प्रसिद्ध कविताओं में से एक..
तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।