रांची के राज हॉस्पिटल पर हिंदपीढ़ी थाना में मामला दर्ज, कम पैसे देने पर इलाज में कोताही के आरोप, जानें पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रांची के मेन रोड स्थित राज हॉस्पिटल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हिंदपीढ़ी थाने में प्रबंधन पर FIR की गई, जिसमें बताया गया है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूजा देवी के पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में जोगेश कुमार और डॉ अजीत कुमार पर लापरावही का आरोपी लगाया गया है। इस मामले में अवर सचिव के द्वारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, अस्पताल प्रबंधंन पर आरोप है कि मरीज के पास आयुष्मान कार्ड था इसके बाद भी उसका इलाज आयुष्मान कार्ड के तहत नहीं किया गया। मरीज को भर्ती करने के बाद परिजनों से डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई। परिजनों के द्वारा पैसा नहीं देने पर बेहतर तरीके से इलाज नहीं किया गया, जिसमें पूजा देवी के पति की मौत हो गई। पूजा देवी के परिजनों ने इसकी शिकायत मानवधिकार आयोग के द्वारा की गई। मानवधिकार के द्वारा इस मामले की जांच की गई तो अस्पताल प्रबंधंन की लापरवाही सामने आई।

इस मामले में पूजा ने अपने बयान में बताया है कि वर्ष 2019 में उसके पति की राज अस्पताल में मौत हुई थी। 50 हजार रुपये देने के बाद पूजा के पति का शव अस्पताल प्रबंधंन ने दिया था। अस्पताल प्रबंधन को आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मामले में पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अस्प्ताल प्रबंधंन का भी बयान लिया जाएगा।

Share This Article