औरंगाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को पकड़ा, की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में रोड जाम की समस्या से निजात पाने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के मद्देनजर सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस दौरान शहर के रमेश चौक से सड़क को अतिक्रमित कर लगाए गए फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। जिला प्रशासन की टीम को देखते ही कई ठेले वाले अपने अपने ठेले लेकर भागते नजर आए। अधिकारियों ने नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को भी पकड़ा। जिन्होंने अपनी गाड़ियां बाजार में सड़कों के किनारे खड़ी कर रखी थी।

अभियान का नेतृत्व कर रहे अनुमण्डल पदाधिकारी विजयंत ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करना जिला प्रशासन का ध्येय है और आज ठेले तथा फुत्पाती दुकानदारों के साथ साथ वाहन मालिकों पर भी करवाई करते हुए जुर्माने वसूले गए। जिन्होंने बेवजह अपने वाहनों से सड़क को अवरुद्ध कर रखा था। उन्होंने बताया कि अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

औरंगाबाद रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article