NEWSPR डेस्क। किशनगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पोठिया प्रखंड के टीपीझाड़ी पंचायत अंतर्गत उच्च मध्य विद्यालय, जालूचौक पोठिया, (बूथ संख्या 150),अंबेडकर भवन,टीपीझाड़ी(बूथ संख्या 153) तथा नौकट्टा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ,डोंगरा (मतदान केंद्र संख्या 137),प्राथमिक विद्यालय,चिलाहमारी में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। इसके साथ ही अन्य कई मतदान केंद्रों पर भी डीएम ने औचक रूप से विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
डीएम द्वारा मतदान संख्या 150 153 और 137,138 का निरीक्षण किया गया। यहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था। लोगों को पूरे जोश और खुशनुमा माहौल में मतदान करते हुए देखा गया। निरीक्षण के समय तक सभी बूथ पर पहचान पत्र के साथ लंबी कतार में मतदाताओं को मतदान करते हुए देखा गया। मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं मतदाताओं से बातचीत कर फीडबैक लिया तथा उनके पहचान पत्र को देखा। जिला दंडाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए ।ताकि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग भयमुक्त होकर कर सके।
सुबह से ही पंचायत आम निर्वाचन 2021 का मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न किया जा रहा है। डीएम,एसडीएम और एसडीपीओ समेत आला अधिकारी के द्वारा पूरे मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण किया जा रहा है तथा बूथ पर जाकर विधि व्यवस्था का संधारण कर रहे है बूथ पर निरीक्षण के समय डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति बिना पहचान पत्र बूथ पर प्रवेश न करें,सुरक्षाकर्मी सतर्क होकर कर्तव्य निर्वहन करें। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि मत की गोपनीयता अक्षुण्ण रखें और गोपनीयता भंग होने की स्थिति में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट