आज जगदीश चंद्र बोस की जयंती: पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें याद करते किया नमन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्ता जगदीश चंद्र बोस की जयंती पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जगदीश चंद्र बोस पौधों में जीवन के अस्तित्व सिद्ध करने वाले महान जीव भौतिकी वेता थे। इसके साथ ही वह पहले वैज्ञानिक शोधकर्ता भी थे।

बता दें कि जगदीश चंद्र बोस का जन्म 30 नवम्बर 1858 में ढाका जिले के फरीदपुर के माइमसिंह गांव में हुआ था। वह अब बंग्लादेश का हिस्सा है। जगदीश चंद्र बोस की जीव विज्ञान में बहुत रुचि थी फिर भी भौतिकी के एक विख्यात प्रो. फादर लाफोण्ट ने बोस को भौतिकशास्त्र के अध्ययन के लिए प्रेरित किया। बोस ने ही सूर्य से आने वाले विद्युतचुम्बकीय विकिरण के अस्तित्व का सुझाव दिया था जिसकी पुष्टि 1944 में हुई।

इसके बाद बोस ने किसी घटना पर पौधों की प्रतिक्रिया पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया। बोस ने दिखाया कि यांत्रिक, ताप, विद्युत तथा रासायनिक जैसी विभिन्न प्रकार की उत्तेजनाओं में सब्जियों के ऊतक भी प्राणियों के समान विद्युतीय संकेत उत्पन्न करते हैं।

Share This Article