NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के नाम पर आँख निकाले जाने की घटना से प्रभावित मरीजों से आज पप्पू यादव ने मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद पता चला कि आई हॉस्पिटल में तकरीबन 26 लोगों की आंखों को खराब कर दिया है।
जिसके बाद वह सभी के परिजनों से मिलने उनके गांव घर पहुंचे और सभी पीड़ित से मुलाकात की। इस दौरान एक पीड़ित को दवाई के लिए आर्थिक मदद भी की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लगातार ऐसे फर्जी नर्सिंग होम और भ्रष्ट अस्पताल के खिलाफ लड़ रही है।
इस मामले को लेकर सिविल सर्जन से भी वार्ता की गई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिनकी आंख खराब हुई उनको दो लाख का मुआवजा मिले। इस मामले में जो भी डॉक्टर संलिप्त है उन पर कार्रवाई की जाए।